सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर रेलवे
भर्ती बोर्ड परीक्षाएं
● केंद्र सरकार द्वारा किस
राज्य को ‘अशांत क्षेत्र’ के रूप में
घोषित किया गया है? – नागालैंड
● इनमे से किसे ” संसार कि छत ” कहा
जाता है??~ तिब्बत
● नोबेल पुरसकार से समानित पहली
भारतीयमहिला है~ मदर टेरेसा
● वे कंप्यूटर जिनमे एनालाग व डिजिटल
दोनो विशेषतायेँ पायी जाये उसे कहते
है??~हाइब्रिड कंप्यूटर
● भारत मे जनसंख्या कि द्रिष्टी से
सबसे छोटाराज्य है ??~ सिक्किम
● भारत का प्रथम परमाणु रियेक्टर
है ??~ अप्सरा
● भारत में पहला लौह इस्पात कारखाना
1874 ई. में खुला – कुल्टी (पश्चिम
बंगाल) में ।
● दुर्गापुर, राऊरकेला, बोकारो, भिलाई,
बर्नपुर एवं सलेमसभी कंपनियां अधीन हैं
– स्टील ऑथेरिटी ऑफ इंडिया (SAIL)
के ।
● भारत के सूती वस्त्र की राजधानी
कहा जाता है – मुंबई को ।
● एसोसिएट सीमेंट कंपनी लिमिटेड
(ACC) की स्थापना की गई– 1934 ई.
में ।
● कागज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य
है– पश्चिम बंगाल ।
● आबिद हुसैन समिति का संबंध है–
लघु उद्योग सुधार से ।
● लघु उद्योगों के लिए अलग से
औद्योगिक नीतिकी घोषणा सर्वप्रथम
की गई– 6 अगस्त 1991 से ।
● भारत में सर्वाधिक सूती वस्त्रों की
मिले हैं– गुजरात (112)
● भारत में कुल तेल शोधक कारखानों
की संख्याहै – 19
● किसी देश का आयात और निर्यात से
संबंधित भुगतानशेष कहलाता है–
व्यापार शेष ।
● लघु उद्योग विकास संगठन की
स्थापना की गई –1954 में ।
● पूर्वोत्तर राज्यों में औद्योगिकरण को
बढ़ावा देने केलिए कार्यक्रम का आरंभ
किया गया है – नार्थ-इस्ट
विजन-2010
● भारत में डीजल इंजन बनाने का पहला
कारखाना1932 ई. में खोला गया–
सतारन (महाराष्ट्र) में ।
● भारत का पहला निर्यात संवर्द्धन
औद्योगिकपार्ककी स्थापना की गई–
सीतापुर (राजस्थान) में ।
● भारत में लघु और कुटीर उद्योग का
कुल औद्योगिकनिर्यात में भागीदारी है–
करीब 35 प्रतिशत ।
● भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
(IDBI)की स्थापना की गई– 1 फरवरी
1964 ई. को
Σχόλια